का - आना; र - चाहते है
बहर -1222 1222 122
**
नया युग हम बनाना चाहते है
पुराने को भुनाना चाहते है I
*
सभी को साथ लाना चाहते है
नई दुनिया सजाना चाहते है I
*
कठिन राहे अगर मंझिल तलक हो
वहीं पे आशियाना चाहते है I
*
चलो अब आजमाये खुदी को
दिवाने दिल जलाना चाहते है I
*
धरा सुजला सुहानी हो तभी तो
पुरी ताकद लगाना चाहते है I
- प्रकाश पटवर्धन,
No comments: