Comments

अभिव्यक्ती इंडिया या संकेत स्थळावर आपले सहर्ष स्वागत.

Thursday, February 11, 2016

0 जिंदगी अब बोझ क्यों बनने लगी है





                   ***
जिंदगी अब बोझ क्यों बनने लगी है 
याद उन की क्यों मुझे छलने लगी है I 
*
रातरानी सी महक खिलने लगी है 
वो निकल कर इस तरफ बढने लगी है I 
*
भूल जाऊं काश मैं उन को खुशी से
याद दिल में तीर सी चुभने लगी है I 
*
क्या करें सारे भरोसे मिट रहे तो
धांदली यारो हमें छलने लगी हैI
*
दे रहे है स्वप्न अच्छे दिन मिलेंगे
उन बढे दामों से' जाँ डरने लगी है I
*
बात खाने या खिलाने की नहीं अब
रोक खाने पे भला लगने लगी है I
*
तोडकर वो दिल हमारा जा रही यूं
रुह मानो जिस्म से उडने लगी है I 
         - प्रकाश पटवर्धन, पुणे.

No comments: